महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 – 16 शानदार तरीके

आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां पर पैसों की जरूरत सभी को होती है चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला, अगर आपके पास पैसा है तो आप जिंदगी में सुख और शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। और वहीं दूसरी तरफ अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आपको अपने जीवन को व्यतीत करने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आज की जिंदगी में लोगों के खर्चे इतने ज्यादा हो चुके हैं जिनका कोई हिसाब नहीं है जैसे कि बिजली का बिल, दूध का बिल, बच्चों के पढ़ाई इत्यादि।

घर के मुखिया की कमाई ज्यादा ना होने के कारण अक्सर हमें पैसे की समस्या होती है ऐसे में housewife यानी महिलाएं भी चाहती हैं कि वह कुछ छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार को financially support कर सकें। तो आज का हमारा लेख महिलाएं पैसा कैसे कमाए घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन इस विषय पर होने वाला है यदि आप महिला हैं और आप घर बैठे पैसा कमाना चाहती हैं तो आज हम आपको ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं।

महिलाओं को पैसाा कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी।

सर्वप्रथम हम बात करेंगे कि महिलाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी यदि आप घर बैठे बैठे पैसा कमाना चाहती हैं तो आपको उसके लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में हमने आपको नीचे बिंदुओं में बताया है जो कि इस प्रकार से हैं।

  • आपके पास एक सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल इंटरनेट या वाई-फाई की सुविधा होनी चाहिए।
  • यदि आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है तो उसके लिए आपके भीतर धैर्य होना बेहद ही जरूरी है।

महिलाओं के लिए पैसा कमाना क्यों महत्वपूर्ण है।

वैसे तो पैसा हर किसी व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है यदि आपके पास पैसे होंगे तो आप अपने जीवन को हंसी खुशी और हर्षोल्लास से व्यतीत कर सकते हैं। ऐसे में यह बहुत ही सामान्य और साधारण सा सवाल है कि महिलाओं को पैसा कमाना क्यों जरूरी है इस सवाल का जवाब हमने आपको नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताने की कोशिश की है जो कि इस प्रकार से है।

  • यदि महिलाएं खुद से पैसा कमाएंगे तो वह आत्मनिर्भर हो सकती हैं।
  • महिलाएं अपने घर की छोटी बड़ी जरूरतों को खुद से ही पूरा कर सकते हैं।
  • महिलाएं अपने जीवन को अपने हिसाब से जी सकते हैं।
  • महिलाएं अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण खुद से कर सकते हैं।
  • महिलाएं समाज में अपनी स्थिति को मजबूत बना सकती हैं।
  • यदि महिलाएं खुद से पैसा कमाएंगे तो उनकी निर्भरता पुरुषों से खत्म हो जाएगी।
  • महिलाएं बिना किसी पर बोझ बने अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
  • समाज में महिला संबंधित हो रहे अपराधों को रोकने के लिए वह आवाज उठा सकती हैं।
  • महिलाएं समाज में हो रहे नकारात्मक विचारधरा को समाप्त कर सकती हैं।
  • साथ ही महिलाएं महिलाओं के लिए समाज में एक गौरवपूर्ण स्थान का निर्माण कर सकती है।

Online Paise Kaise Kamaye.

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 - 16 शानदार तरीके

सबसे पहले हम आपको महिलाओं के लिए ऑनलाइन काम के बारे में बताते हैं जिसको महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं नीचे हमने आपको बिंदुओं के माध्यम से ऑनलाइन कार्य के बारे में बताया है जो कि इस प्रकार से हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे ब्लॉकिंग करके पैसा कमा सकती हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे बैठे पैसा कमाने का ब्लॉगिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है। यदि आपके पास किसी भी विषय पर बहुत जानकारी है तो उसको आप ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकती हैं। आपको सबसे पहले एक ब्लॉग वेबसाइट बनानी होगी अब आप सोच रहे होंगे कि हम ब्लॉक वेबसाइट कैसे बनाएंगे, तो इसके ऊपर आपको इंटरनेट पर मौजूद पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसको सीखने और समझने के बाद आप आसानी से अपनी ब्लॉग वेबसाइट शुरू कर सकती हैं, और किसी भी विषय के ऊपर लिखकर आप महीने के 50 से ₹60000 आसानी से कमा सकती हैं।

जैसे अभी आप इस लेख को पढ़ रहे हैं और इस लेख के बीच आपको विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं तो ब्लॉग वेबसाइट में भी इस प्रकार से कमाई होती है जब आप अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से बना लेंगी तो आप की वेबसाइट पर आप विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकती हैं अगर कोई भी व्यक्ति को वह विज्ञापन पसंद आता है और वह व्यक्ति उस पर क्लिक करता है तो उसके बदले आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।

महिलाएं यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकती हैं।

जैसे कि हमने आपको बताया अगर आपके पास किसी भी विषय में पूरी जानकारी है तो आप उसको ब्लॉगिंग के माध्यम से तो बता ही सकती हैं साथ ही आप उसको वीडियो फॉर्मेट में बताकर भी अच्छा खसा पैसा कमा सकती हैं आप अपना यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं और उस चैनल पर आप अपने पसंद अनुसार वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकती हैं।

यूट्यूब गूगल का एक प्रोडक्ट है जिस पर अगर आप मेहनत करते हैं तो एक समय के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगते हैं आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो आपको वीडियो से पहले एक विज्ञापन या वीडियो के नीचे विज्ञापन दिखाई देता है यदि उस विज्ञापन पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो उसके बदले भी आपको पैसे मिलते हैं और यूट्यूब से भी आप भारी मात्रा में पैसा कमा सकते हैं।

महिलाएं Android App बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकती हैं।

आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर जरूर होगा जहां से आप किसी भी प्रकार की कोई भी ऐप और गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और आपने अक्सर किसी न किसी एप में विज्ञापन जरूर देखे होंगे यदि आप अपना खुद का android app बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रही हैं तो आप आसानी से अपना खुद का android app बनाकर भी पैसा कमा सकती हैं।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप अपना खुद का android app बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रही हैं तो इसमें आपका थोड़ा खर्चा होगा आपको तकरीबन आठ से ₹10000 की android app बनानी होगी और उसके बाद उस ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश करके आप आसानी से बैठे-बैठे ही पैसा कमा सकती हैं ऐप में आपको सिर्फ एक बार पैसा लगाना होता है और आपको बार-बार काम करने की जरूरत नहीं होती यदि आपका ऐप चल जाता है तो आप महीने के 20 से ₹30000 आसानी से एंड्राइड ऐप के माध्यम से कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकती हैं।

आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है जिसे देखो वह ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है लोग बाजार में घूमना पसंद नहीं करते हैं वह अपने जरूरत की चीजें ऑनलाइन ही मंगा लेते हैं इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने एफिलिएट की सुविधा लोगों के लिए बाजार में उतारी थी, यदि आप इस सुविधा के अंतर्गत Amazon, Flipkart, Myntra के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आप इसके द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate marketing से कमाई करना बेहद ही आसान है सबसे पहले आप जिस भी online shopping website से affiliate income करना चाहते हैं आपको सबसे पहले उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा, यदि आप किसी को कोई product sell karti हैं तो उसके बदले आपको 5 से लेकर 10 परसेंट का मुनाफा मिलता है जैसे कि मान लीजिए कोई earphone ₹600 का है और उस ईयरफोन को आपने अपने दोस्त को suggest किया और और आपके दोस्त ने वह ईयर फोन खरीद लिया तो उसके बदले आपको उस earphone का 10% यानी ₹60 मिलेंगे।

अब आपका एक सवाल होगा कि affiliate program काम कैसे करता है तो सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट या फिर किसी भी affiliate program में अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप जिस भी product को sell करना चाहते हैं आपको उसका affiliate link generator करना होगा, और उस लिंक को आप अपने दोस्त के साथ सांझा करके पैसा कमा सकती हैं यदि आपका दोस्त कुछ प्रोडक्ट को खरीदा है तो उसके बदले आपको उसका 10 परसेंट तक मिल सकता है।

महिलाएं इंस्टाग्राम से घर बैठे बैठे पैसा कमा सकती हैं।

आप पैसा किसी भी रूप में कमा सकते हैं बस आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए चाहे वह यूट्यूब के सब्सक्राइब हो या फिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, यदि आप इंस्टाग्राम की सहायता से पैसे कमाने के बारे में सोच रही हैं तो आप बेहद ही आसानी से इंस्टाग्राम पर चीजों को प्रमोट करके भी घर बैठे बैठे पैसा कमा सकती हैं।

अगर आपके इंस्टाग्राम पर एक लाख फॉलोअर्स है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी चीज का प्रचार करके पैसा कमा सकती हैं यदि आप का इंस्टाग्राम अकाउंट पॉपुलर होगा तो आपको ब्रांड खुद से अप्रोच करेंगे और आपके बीच एक डील होगी यदि आप उनके प्रोडक्ट का प्रचार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करती हैं तो उसके बदले भी आप पैसा कमा सकती हैं। इस तरह से भी महिलाएं घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं।

महिलाएं फेसबुक से घर बैठे बैठे पैसा कैसे कमाएं।

जैसा कि हमने आपको बताया आप किसी भी रूप में पैसा कमा सकते हैं बस आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए इसी तरीके से आप फेसबुक का इस्तेमाल करके भी घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करती हैं तो आपको जरूर से पता होगा कि फेसबुक पर पेज बनते हैं और उन पेज पर फनी फोटो, वीडियोस इत्यादि चीज शेयर होती हैं और अब तो फेसबुक ने विज्ञापन का प्रोग्राम भी लॉन्च कर दिया है इसी तरह से आप फेसबुक पर फोटो, वीडियो, प्रमोशन इत्यादि चीजें करके भी पैसा कमा सकती हैं।

महिलाएं मीशो ऐप से भी पैसा कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 - 16 शानदार तरीके

यदि आप meesho app के बारे में नहीं जानते तो सबसे पहले हम आपको meesho app के बारे में बताते हैं meesho भारत का नंबर वन प्रोडक्ट सेलिंग एप्लीकेशन है इस ऐप पर आप अपना अकाउंट बनाकर अच्छा पैसा महीने का कमा सकते हैं इस ऐप में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता बस आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होता है और उसके अंदर आपको अपने बैंक डिटेल्स डालनी होती हैं miso एक तरह की आप की ऑनलाइन दुकान है यदि आपका कोई ऑफलाइन मार्केट में दुकान है तो meesho app के द्वारा आप ऑनलाइन डिलीवरी करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Meesho app में आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनको आप व्हाट्सएप पर शेयर करके वहीं से अपने कस्टमर के लिए उन प्रोडक्ट को आर्डर करके पैसा कमा सकते हैं। आपने अपने कस्टमर के लिए कोई प्रोडक्ट meesho app से order करके अपने कस्टमर के address पर deliver करवाया तो जैसे ही आपका customer उस product को प्राप्त कर लेता है तो उसके बदले आपके अकाउंट में आपको पैसे मिलते हैं और वह पैसे आपके हर मंगलवार को आपके अकाउंट में transfer किए जाते हैं miso app से online पैसे कमाने का तरीका भी महिलाओं के लिए बेहद ही असरदार है।

महिलाएं आर्टिकल लिखकर भी घर बैठे पैसा कमा सकती हैं।

यदि आपको लिखने का शौक है और आपकी हिंदी और इंग्लिश में अच्छी पकड़ है तो आप लोगों के लिए आर्टिकल लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं यदि आप हिंदी का 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखते हैं तो आपको 300 से ₹400 तक मिल सकते हैं और दूसरी तरफ अगर आप इंग्लिश में 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखते हैं तो आपको 600 से ₹700 तक मिल सकते हैं।

यदि आप लोगों के लिए लेख लिखकर पैसा कमाने के विषय में सोच रही हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में telegram app डाउनलोड करनी है और आपको टेलीग्राम पर content writer के नाम से बहुत सारे ग्रुप मिल जाएंगे आपको उन ग्रुप के अंदर ज्वाइन होना है आपके customer आपको खुद contact करेंगे, अगर आपको किसी के लिए काम करना है तो वहां से आप freelancing कर सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे Freelancing करके भी पैसा कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे freelancing करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं जैसे कि मान लीजिए अगर आपको logo designing, photo editing, video editing, YouTube thumbnail design इत्यादि चीजों का experience है और आप इन सब चीजों को बखूबी कर सकते हैं तो आप लोगों के लिए freelancing करके भी पैसा कमा सकते हैं freelancing work free time में किया जाने वाला वर्क होता है इसमें आपको एक निश्चित salary नहीं मिलती बल्कि आप लोगों के लिए free time में काम करके पैसा कमा सकती हैं।

Freelancing करके पैसा कमाने के लिए आपको fiber.com नामक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और आप किस किस चीजों को कर सकते हैं आपको अपनी प्रोफाइल में लिखना होगा और लोग आपको कांटेक्ट करेंगे और आपको काम देंगे यदि आपका काम लोगों को पसंद आता है तो आपको लोग रेटिंग देंगे जिस रेटिंग के अनुसार आपकी प्रोफाइल को आंका जाएगा और यदि आप की रेटिंग अच्छी रही तो आपको ज्यादा काम मिलेगा और आप freelancing करके ज्यादा से ज्यादा पैसा घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन कमा सकती हैं।

महिलाएं Offline कैसे पैसे कमाए।

ऊपर हमने आपको 9 ऐसे बेहद ही शानदार तरीके बताए थे जिसकी सहायता से महिलाएं ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसा कमा सकती हैं अब हम आपको बताते हैं कि महिलाएं ऑफलाइन कैसे घर बैठे बैठे पैसे कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे सिलाई करके पैसा कमा सकती हैं।

यदि आपको सिलाई करना आता है और आप अच्छी सिलाई करती हैं तो आप महिलाओं और पुरुषों के लिए कपड़े सिल कर भी पैसे कमा सकती हैं इसके लिए आपका ज्यादा कोई खर्चा नहीं हो पाएगा बस आपको अपनी सिलाई मशीन लानी होगी जिसकी कीमत तकरीबन 6 से 7000 होती है और इस काम को करके भी आप महीने के आठ से ₹10000 आसानी से घर बैठे बैठे खाली समय को निकालकर कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे टिफिन सर्विस से पैसा कमा सकती हैं।

यदि आपको खाना बनाने का शौक है और आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं तो आप इस टिफिन सर्विस शुरू करके भी पैसा कमा सकती हैं बहुत सारे लोग अपने गांव को छोड़कर शहर में पैसा कमाने के लिए आते हैं और उन लोगों को खाना बनाना नहीं आता तो ऐसे में आप उस चीज का फायदा उठाकर उन लोगों के लिए टिफिन सर्विस शुरू करके आसानी से महीने के सर्वाधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ नहीं करना आपको सबसे पहले अपने विजिटिंग कार्ड छपवाने हैं जो कि ₹500 की कीमत में 1000 कार्ड छप जाते हैं। आपको उन कार्ड को स्कूल, कॉलेज, ऑफिस इत्यादि जगह बटवाने हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को आपकी टिफिन सर्विस का लाभ लेना होगा तो वह आपको संपर्क करके आपसे टिफिन सर्विस ले सकता है।

महिलाएं घर बैठे बैठे आचर बनाकर भी पैसा कमा सकती हैं।

खाने का कोई भी काम हो वह बेहद ही आसानी और सरल पूर्वक चल जाता है ऐसे में आचार का व्यवसाय भी बहुत शानदार है अगर आप आचार बना कर बेजती हैं तो इसके बदले भी आपको बहुत अच्छे पैसे मिल जाएंगे। आचार आज के समय में सभी लोग खाना पसंद करते हैं और ऐसे में अगर आप स्वादिष्ट अचार बनाकर बाजार में बेचती है तो इसके बदले भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं यदि आपको अचार बनाना आता है।

महिलाएं मसाला बनाकर भी पैसा कमा सकती हैं।

अब जब बात खाना बनाने की हो ही रही है तो हम मसालों के बारे में कैसे भूल सकते हैं मसाले हम भारतीयों के खाने का एक अहम हिस्सा है अगर हमारे खाने में मसाले नहीं होंगे तो हमारा खाना बिल्कुल ही बकवास लगता है तो ऐसे में बहुत सारे लोगों को मसाले की आवश्यकता पड़ती है यदि आप मसाले का व्यवसाय अपने घर से शुरू करती हैं तो आप मसालों के माध्यम से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे ब्यूटी पार्लर शुरू करके पैसा कमा सकती हैं।

आज के जमाने में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण काम सजना और सवरना है हर किसी महिला को सजने और सवरने का बहुत ज्यादा शौक होता है तो इसी चीज का फायदा उठाकर आप ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर शुरू करके आप महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आप किसी दुल्हन को सजाने का कार्य लेते हैं तो इसके बदले भी आप 15 से ₹20000 आसानी से कमा सकती हैं। आजकल की महिलाएं ब्यूटी पार्लर शुरू करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

महिलाएं घर बैठे बैठे ट्यूशन देकर भी पैसा कमा सकती हैं।

यदि आपको बिना कोई पैसा लगाए घर बैठे बैठे पैसा कमाना है तो महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा व्यवसाय है जिसक शुरू करके वह अपने घर के काम को करने के बाद 2 या 3 घंटे निकाल कर बच्चों को ट्यूशन देकर भी वह अच्छा पैसा कमा सकती हैं। आजकल के माता-पिता अपने बच्चों को व्यस्त करने के लिए किसी भी चीज का ट्यूशन देने के लिए तैयार होते हैं जैसे कि इंग्लिश स्पीकिंग, क्राफ्टिंग, पेंटिंग इत्यादि इन चीजों में अगर आप निपुण हैं तो आप किसी भी चीज का ट्यूशन देकर घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप घर बैठे बैठे ट्यूशन देकर पैसा कमाने के बारे में सोच रही हैं तो इसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा आपको ना कोई टेबल बेंच इत्यादि चीजें लाने की जरूरत होगी। आप अपने घर में ही आसानी से बिना कोई पैसा लगाए बच्चों को ट्यूशन देकर आसानी से 10 से ₹15000 महीना के कमा सकते हैं।

पोस्ट से जुड़ी जरूरी बातें।

इस लेख में हमने महिलाएं घर बैठे बैठे पैसा कैसे कमाए के विषय पर आपके साथ 15 से भी ज्यादा विचार सांझा किए हैं। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो इस लेख को आप अपनी महिला मित्र के साथ जरूर सांझा करें। ताकि उनको भी इन तरीकों के बारे में पता लगे और वह भी घर बैठे बैठे पैसा कमा सकें।

Leave a Comment