IPL 2022: IPL Free Mein Kaise Dekhe

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी खेल जैसे कब्बडी, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे शानदार खेल देखने के शौकीन हैं तो आपको हम आज हमारे इस लेख में ऐसी एक एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से और कुछ पैसे चार्ज देकर लाइव स्पोर्ट्स और मैच देख सकते है।

HotStar क्या हैं ? 

Hotstar एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से और काफी आसान तरीके से ऑनलाइन स्पोर्ट्स और कई शो और मूवी देख सकते है। इतना ही नही आगे आने वाले भारत के क्रिकेट मैच भी आप काफी आसानी से इस एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं वो भी अपनी खुद की हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ के साथ अंग्रेजी जैसी भाषा में। यह एप्लीकेशन आपको मोबाइल के माध्यम से मैच देखने के लिए सहायक हैं। 

एप्लीकेशन का नाम HotStar
HotStar का मालिकस्टार इंडिया
HotStar पर लाइव मैच देखते हैं हाँ
क्या Hotstar फ्री हैं ? नही, इसमें कुछ चार्ज देने होते है

Hotstar पर स्पोर्ट्स के फायदे

IPL 2022: IPL Free Mein Kaise Dekhe

Hotstar एक ऐसी एप्लीकेशन जो मुख्य रूप से स्पोर्ट्स देखने के लिए ही बनाई गई हैं। इस एप्लीकेशन पर आप काफी आसानी से लाइव क्रिकेट मैच और लाइव अन्य स्पोर्ट्स जैसे कब्बडी, फुटबॉल इतियादी खेल देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से भारत की टीम के होने वाले क्रिकेट मैच, फुटबॉल इतियादी लाइव देख सकते हैं। 

हॉटस्टार के कुछ खास फीचर्स

कुछ खास फीचर जो इस ऐप को बनाते है खास। इन फीसर्च की वजह से इस ऐप को जाना जाता है। देखिए ऐसे ही कुछ आसान फिसर्च –

  1. Video-on-Demand – इस ऐप की कुछ खास बातों मे से एक यह भी है की इसमें आप जब भी चाहे अपनी मर्जी का शाॅ देख सकते है। उसमे Video on demand का ऑफर भी दिया जाता है। इस ऐप मे कई सारे शाॅ व चैनल की लिस्ट है जिनके अनुसार आप अपने पसंदीदा शाॅ देख सकते है। 
  2. Live Streaming – आज की सबसे बड़ी डिमांड है लाईव मैच कहाँ देखे ? इस ऐप ने लोगो की इस समस्या को दूर किया है। इस ऐप पर कोई भी मैच कहीं पर भी लाइव देख सकते है। इस हॉटस्टार एप के लाइव स्ट्रीमिंग फिशर की बदौलत आप आसानी से हर क्रिकेट या अन्य कोई भी स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है। आगामी आने वाला 2021 का आईपीएल भी इस ऐप पर लाइव दिखाया जाएगा। हालांकि आपको बता दे की इस ऐप पर लाइव मैच देखने के अलावा सब कुछ मुफ्त है यानी आपको मैच लाइव देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
  3. TV Channels – हॉटस्टार ऐप पर आज के समय मे कई सारे चैनल लिस्ट है जो आप देखना पसंद करते है। इस ऐप पर आप कोई भी चैनल आसानी से देख सकते है।

HotStar पर कौनसे मैच देख सकते हैं ? 

Hotstar पर आप किन – किन प्रकार के मैच देख सकते हैं और भविष्य में क्या – क्या आप देख सकेंगे। इसके बारे में भी आप जान लीजिये। 

  • क्रिकेट, 
  • फुटबॉल,
  • कबड्डी,
  • फार्मूला 1, 
  • हॉकी,
  • टेनिस,
  • गोल्ड,
  • दौड़ इतियादी। 

क्रिकेट : एक ऐसा खेल जिसे देखने के लिए देश और दुनिया के लोग अपने काम और व्यवसाय से अवकाश तक ले लेते हैं। क्रिकेट के होने वाले मैच को भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। भारत की आगामी आने वाली भारत और वेस्ट इंडीज की 2022 की सीरीज के सभी मैच भी आप लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप भारत की आगामी सीरीज जैसे विश्व कप 50 ओवर और 20 ओवर, इसके अलावा एशिया कप इतियादी के मैच आप लाइव देख सकेंगे। महिला क्रिकेट मैच और पुरुष क्रिकेट मैच भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं। 

फुटबॉल : क्रिकेट के अलावा आप इस एप्लीकेशन पर फुटबॉल से जुड़े भारत की टीम के मैच भी देख सकेंगे। इस एप्लीकेशन पर कई सारे फुटबॉल के मैच को मोबाइल और डेस्कटॉप एप्लीकेशन के माध्यम से देखे जा सकेंगे। इन सभी मैच को आप हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओँ में देख सकते है। 

कबड्डी : हाल ही में क्रिकेट की लीग चल रही हैं। इस लीग के मैच भी आप आसानी से देख सकते हैं। इन सभी मैच को आप लाइव देख सकते हैं। कबड्डी के मैच भी आप हिंदी, अंग्रेजी के अलावा और भी भाषाओँ में देख सकते हैं। 

फार्मूला वन : आपने अक्सर गाड़ियों की दौड़ वाला गेम देखा होगा। इस गेम को आप अब तक टीवी पर ही देखते आये हैं, परन्तु वर्तमान में आप इस गेम को ऑनलाइन मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप और भी कई गेम और स्पोर्ट्स से जुड़े लाइव मैच देख सकते हैं।

इन सब मैच के अलावा और भी की मैच और खेल हैं जिन्हें आप आसानी से इस स्पोर्ट्स एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं। यह सब वो स्पॉट्स हैं जो इस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन दिखाए जाते हैं। इन एप्लीकेशन में दिखाए जाने वाले स्पोर्ट्स को आप लाइव भी देख सकते हैं जो की कुछ चार्ज लेने के बाद आप उन्हें आसानी से देख सकते हैं। 

HotStar प्लान के बारे में जानकारी

अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन पर कुछ रिचार्ज करना होता हैं। यह रिचार्ज प्लान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। 

इन प्लान के बारे में अगर आपको बताये उससे पहले आपको यह बता देते हैं की यह प्लान समय के साथ और एप्लीकेशन की पौलिसी के साथ बदलते रहते हैं। इन प्लान के बारे में आप एक बार इस एप्लीकेशन पर जाकर जरुर चेक कर ले। 

यह प्लान कुछ इस प्रकार हैं – 

प्लान 1 – 299 रूपये प्रति माह : इस प्लान में आपको इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध सभी तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप इस प्लान को अगर लेते हैं तो इसकी मदद से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हैं। 

इस आईडी से आप एक साथ 4 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं। इसमें दिखने वाले कंटेंट की क्वालिटी 4K तक की ही होती हैं। 

प्लान 2 – 1499 रूपये प्रति वर्ष : यह प्लान प्लान 1 के सामान ही हैं बस इसमें फर्क सिर्फ इतना हैं की इसमें आप अगर इस प्लान को एक साल के लिए लेना होता हैं। इसमें आपको केवल पैसों का ही फायदा होता हैं बाकी सुविधा वो ही मिलती है जो प्लान 1 में मिलती हैं। जैसे, इस प्लान में आपको इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध सभी तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं। 

इसके अलावा आप इस प्लान को अगर लेते हैं तो इसकी मदद से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हैं। इस आईडी से आप एक साथ 4 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं। इसमें दिखने वाले कंटेंट की क्वालिटी 4K तक की ही होती हैं। 

प्लान 3 – 899 प्रति वर्ष : यह प्लान प्लान 1 और प्लान 2 से थोडा कम क्वालिटी वाला प्लान हैं। इस प्लान में भी सभी कंटेंट ad-free मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आप केवल एक साथ 2 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं इससे ज्यादा नही। इससे ज्यादा डिवाइस लॉग इन करने पर आपका अकाउंट लॉक हो सकता हैं। इसमें दिखने वाली विडियो क्वालिटी Full HD होती हैं। 

यह हैं इस HotStar के प्लान के बारे में कुछ सामन्य जानकारी। यह जानकारी हमेशा बदलती रहती हैं।

Hotstar पर लाइव मैच कैसे देखे ?

इस एप्लीकेशन पर आप अगर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए यह प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए यह हैं कुछ आसान टिप्स – 

इससे पहले आप एक बात की जानकारी रख ले की आपने इसके लिए Paid प्लान ले रखा हैं। उसके बाद ही इन प्रोसेस को फॉलो करे – 

Step 1 – अगर आप इस एप्लीकेशन को कंप्यूटर में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसमे आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। अगर आप मोबाइल में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर और Apple Store से इनस्टॉल करना होता हैं। 

Step 2 – इसके बाद आपको उस नंबर से इस एप्लीकेशन में लॉग इन करना होता हैं जिस नंबर से आपने पहले से ही प्लान ले रखा हैं। 

Step 3 – उसके बाद आपको इसमें एक स्पोर्ट्स का आप्शन मिलता हैं। उस पर क्लिक करना होता हैं और आगे के आप्शन में आना होता हैं। 

Step 4 – इसके बाद आपको उसमे उस मैच और स्पोर्ट्सका चुनाव करना होता हैं जिसे आप देखना चाहते हैं। 

Step 5 – इसके बाद आप इस एप्लीकेशन पर लाइव मैच देख सकते हैं। 

Hotstar पर आने वाले भारत के क्रिकेट मैच

वर्तमान में तो अंडर 19 क्रिकेट पुरुष विश्व कप चल रहा हैं जिसे आप देख सकते हैं। इसके बाद इसमें यह कुछ आने वाली सीरीज शामिल हो सकती हैं जैसे – 

  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 
  • साउथ अफ्रीका का भारत दौरा, 
  • आईपीएल 2022,
  • भारत का इंग्लैंड दौरा,
  • टी20 विश्व कप 2022, 
  • एशिया कप 2023

यह हैं कुछ चुनिन्दा मैच जो की आप इस पर देख सकते हैं। हालाँकि भविष्य में आने वाले सभी मैच इसी पर दिखाए जायेंगे। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Hotstar क्या हैं और इस पर मैच कैसे देखे ? के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

In

Leave a Comment